RAIPUR. छत्तीसगढ़ की आईएएस अफसर रानू साहू पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। प्रवतर्न निदेशालय (ईडी) की टीम ने जिला खनिज निधि (डीएमएफ) में गड़बड़ी केस में जांच शुरू कर दी है। इस केस में बुधवार के बाद गुरुवार को भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम आईएएस रानू साहू से पूछताछ के लिए जेल पहुंची। ईडी के अफसर अपने साथ गठरी में दस्तावेज लेकर जेल पहुंचे और देर शाम तक रानू से पूछताछ की गई। इस दौरान कई क्रॉस सवाल भी किए गए। 8 घंटे की पूछताछ के बाद अधिकारी जेल से निकले। वहीं, कोल केस में ईडी शुक्रवार को आईएएस रानू के खिलाफ चार्जशीट पेश कर सकती है।
वहीं, ईडी अब इस मामले में बाकी लोगों से पूछताछ की तैयारी है। ईडी ने इस केस में पूछताछ के लिए 60 से ज्यादा लोगों की सूची बनाई है। इसमें आईएएस के अलावा जिला प्रशासन, खनिज, आदिम जाति विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और ठेकेदार शामिल हैं। अगले हफ्ते उन्हें समंस जारी करने की तैयारी है। गौरतलब है कि बुधवार को भी रानू से जेल में लंबी पूछताछ की गई थी। ईडी के अधिकारियों ने रानू से कहा है कि जरूरत पड़ने पर कोर्ट से आदेश लेकर उनसे दोबारा पूछताछ की जाएगी।
कोल मामले में अब तक 14 गिरफ्तारी
सूत्रों के मुताबिक ईडी ने रानू साहू के खिलाफ चार्जशीट पेश करने की तैयारी में है। उन्हें मुख्यालय भेजा गया है। वहां से अनुमति मिलने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोल केस में अब तक दो आईएएस, दो खनिज अधिकारी, एक राप्रसे के अधिकारी समेत 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी। इसमें से 13 के खिलाफ चार्जशीट पेश हो गई है। इसमें तीन आरोपियों की फरारी में चार्जशीट पेश किया है। अब रानू के खिलाफ पेश करने की तैयारी है।