KANKER. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में प्रदेश के लोग अपनी मांगों को सरकार के सामने रखने का अंतिम अवसर किसी भी हाल में नहीं छोड़ना चाहते हैं. प्रदेश के वनांचल क्षेत्र कांकेर में दिव्यांगों ने सड़क अपर बैठकर धरना प्रदर्शन किया है. साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो वो चुना वका बहिष्कार करेंगे।
डेढ़ घंटे तक सड़कों में बैठे रहे
कांकेर में प्रदर्शन कर रहे दिव्यांग डेढ़ घंटे तक सड़कों में बैठे रहे, इसके बाद सरकार को उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी यही. उन्होंने अपनी 11 सूत्रीय मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दे दिया है. इस प्रदर्शन ेमन 20 से अधिक दिव्यांग मौजूद थे.
प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों की ये है मांग
प्रदर्शनकारी दिव्यांगों ने बताया कि उन्हें शासन का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. राज्य सरकार ने 4 वर्ष पहले उनसे वादा किया था कि एक हजार रुपये उन्हें पेंशन के रूप में दिया जाएगा। परंतु आज भी दिव्यांगों को मात्र 350 रुपये मिल रहे हैं.
शासन का नहीं मिल रहा सहयोग
प्रदर्शन कर रहे एक दिव्यांग की मां ने बताया कि उसके बच्चे के दोनों हाथ नहीं है, साथ ही पैर भी छोटे हैं. इसके बावजूद शासन की ओर से आज तक कुछ नहीं दिया गया है. हम प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को आवेदन देकर थक चुके हैं.