BHILAI. गदर–02 फिल्म का क्रेज दिनों–दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस फिल्म को लेकर हर किसी में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज भिलाई नगर के कांग्रेसी नेता भी फिल्म को देखने वेंकटेश्वर टॉकीज पहुंचे। ट्रैक्टर में सवार होकर फिल्म देखने पहुंचे कांग्रेसी गदर–02 देखने के लिए बेहद उत्साहित नजर आए।
गदर के बाद अब गदर–02 सिनेमा घरों में लग चुकी है। देशभक्ति से जुड़ी इस फिल्म को हर कोई बेहद पसंद कर रहा है। सिनेमाघरों में टिकट लेने के लिए दर्शकों की लंबी लाइन लगी रहती है। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई है और तब से अब तक लगातार हाउस फुल भी चल रही है।
गदर–02 फिल्म पुरे देश में ट्रेंडिग पर चल रही है। हर कोई सनी देओल के किरदार को बखूबी पसंद कर रहा है। 90 के दशक में गदर पहली बार सिनेमाघरों पर लगी थी। हर किसी को सन्नी देओल का किरदार बेहद पसंद आया था। गदर फिल्म को देखने लोगों की लंबी कतारे लगी रहती थी। भिलाई के दिग्गज कांग्रसी नेताओं ने भी राजनीती से समय निकाल कर गदर –02 फिल्म का आनंद लिया।
सुपेला में स्थित वेंकटेश्वर टॉकिज में भिलाई निगम महापौर नीरज पाल, सभापति बंटी गिरवर साहु, कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र यादव ट्रेक्टर में सवार होकर पहुंचे। इन नेताओं को देख कर लोगों में गदर फिल्म के प्रती पुराना उत्साह फिर उभर गया।
कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जब देश की बात आती है तो खुद को हमेशा आगे रखना चाहिए। देश के लिए शरीर के खून का हर एक कतरा कुर्बान है। हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ आज अपने साथियों को लेकर मैं गदर देखने आया हूं। पहली गदर देखी थी और वह जज्बा आज थी मेरे अंदर जीवित है। हमारे घर पर शुरू से ट्रैक्टर रहा है। ट्रैक्टर देश व किसानों की शान है। इसी शान को लेकर आज हम ट्रैक्टर में सवार होकर गदर देखने आए है। पहली गदर सफल रही और ये फिल्म भी निश्चित ही सफल रहेगी।