NEW YORK. खाना खाने के लिए लोग बेहतरीन रेस्टोरेंट या होटल की तलाश करते हैं। मगर, कुछ लोग एडवेंचर के दीवाने होते हैं और खाना भी वह रोमांच पैदा करने वाली जगह पर खाना चाहते हैं। इसी तलाश में अमेरिका का एक कपल ऐसी जगह डाइनिंग के लिए पहुंचा, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस कपल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल एक गहरी खाई के ऊपर दो पहाड़ियों के बीच में हवा में लटकी हुई टेबल पर बैठकर खाने का लुत्फ उठा रहे हैं। बगल में गिरता पानी का झरना इस नजारे को और भी शानदार बना रहा है। ऐसा रोमांचित करने वाला नजारा शायद ही आपने पहले कहीं और देखा हो।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्टियाना हर्ट और उनके बॉयफ्रेंड ने 295 फीट की ऊंचाई पर लटकी पिकनिक टेबल पर बैठकर खाना खाने के अपने अनुभव को शेयर किया है। इस कपल ने बताया कि वे पैदल चलकर प्रसिद्ध कास्काटा दा सेपल्टुरा झरने तक पहुंचे।
वहां मेज पर बैठने से पहले जोड़े को हार्नेस में बांध दिया गया, ताकि किसी आपात स्थिति के पैदा होने पर उनकी जान को जोखिम न हो। यह हार्नेस फॉल के किनारे पर एक जिपलाइन से जुड़ी हुई थी। खाई के ऊपर सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर वे लटके हुए थे।
बगल से गिरता झरना और चारों तरफ का शानदार नजारा उनके रोमांच को बढ़ा रहा था। इस दौरान उन्होंने मेज पर बैठकर पनीर सैंडविच और फलों से भरी अपनी पिकनिक टोकरी खोली और खाने का लुत्फ उठाया। अब जरा इस रोमांच की कीमत भी जान लेते हैं।
कपल ने बताया कि यहां लोगों को 15 मिनट के लिए इस टेबल में बैठकर खाने के लिए 450 डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में करीब 37 हजार रुपये चुकाने पड़ते हैं। भाई अब जब डायनिंग इतनी शानदार हो, तो फिर कीमत की किसे परवाह है। वीडियो देखकर आप ही तय कीजिए कि क्या कभी आप ऐसी जगह पर जाना चाहेंगे।