RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने शेष है, ऐसे में चुनावी सियासत तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले तो बीजेपी ने घोषणा पत्र के लिए सुझाव पेटी लगाई, और अब कांग्रेस पार्टी ने भी घोषणा पत्र से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है। दरअसल जनता के मन की बात जानने के लिए कांग्रेस ने ई-मेल में सुझाव मांगे हैं, और कांग्रेस पार्टी इसी आधार पर घोषणा पत्र तैयार करेगी। पार्टी ऐसे सुझाव को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी, जो उन्हें पसंद आएंगे। इसके लिए कांग्रेस ने ई-मेल आईडी भी जारी कर दी है, जिस पर लोग अपने सुझाव भेज सकेंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने बताया कि घोषणा पत्र तैयार करने के लिए आम जनता से सुझाव लिए जा रहे हैं, जो भी अपने सुझाव कांग्रेस पार्टी को देना चाहता है वो प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आकर लिखित में दे सकता हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर आम लोगों से अलग-अलग वर्गों के साथ भी चर्चा की जाएगी।
वहीं मोहम्मद अकबर ने बताया कि प्रदेश में आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर चुनाव घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। साथ ही कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों के हित लिए काम करने वाली पार्टी है। पिछली बार भी कांग्रेस पार्टी ने लोगों के हितों को ध्यान में रखकर घोषणा-पत्र तैयार किया गया था, और इस बार भी ऐसा ही होगा।
सुझाव के लिए नहीं लगाई जाएगी पेटी
मोहम्मद अकबर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने घोषणा पत्र के लिए सुझाव पेटी लगाई है। लेकिन इस तरह की कोई पेटी कांग्रेस नहीं लगाएगी। साथ ही बताया कि आम जनता या पार्टी से जुड़े लोग घोषणा पत्र से जुड़े सुझाव cgpccryp.2018@gmail.com पर 31 अगस्त तक दे सकते हैं।
घोषणा पत्र समिति के सदस्यों की सूची
कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति में अध्यक्ष मोहम्मद अकबर, सदस्य रविन्द्र चौबे, अमरजीत भगत, शिवकुमार डहरिया, उमेश पटेल, प्रेमसाय सिंह टेकाम, धनेन्द्र साहू, फूलोदेवी नेताम,शैलेष पाण्डेय, अरुण वोरा, शिशुपाल सोरी, द्वारिकाधीश यादव, कुंवरसिंग निषाद, राजेश तिवारी, चुन्नीलाल साहू, इदरीश गांधी, हेमा देशमुख, अटल श्रीवास्तव, अजय तिर्की, राजेन्द्र जग्गी, वाणी राव, शेषराज हरवंश, आकाश शर्मा बनाए गए हैं।