RAIPUR. सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में बारिश के बाद अक्सर बिल में पानी भर जाने के बाद सांप अपनी मांद से बाहर निकलते हैं। यही वजह है कि बारिश के मौसम में स्नेक बाइट यानी सांपों के काटने की घटनाओं में इजाफा हो जाता है। हालांकि, सांप तब तक हमला नहीं करता है, जब तक उसे अपनी जान पर खतरा महसूस न हो।
मगर, एक बार खतरा महसूस होने के बाद वह हमला करने में जरा भी नहीं हिचकिचाता है। इसकी बानगी इस वायरल हो रहे वीडियो में देखी जा सकती है। जब एक सांप सड़क को पार कर रहा था, तभी एक बाइक सवार वहां से गुजरा। उसकी आवाज और कंपन से सांप को खतरा महसूस हुआ। उसने उल्टी दिशा में पलटते हुए हवा में उछलकर बाइक चला रहे शख्स पर हमला करने की कोशिश की।
सांप का यह व्यवहार बहुत तेजी से और फुर्ती के साथ हुआ। यह इतना आश्चर्यजनक और अप्रत्याशित था, जिसकी कल्पना भी बाइक सवार ने नहीं की होगी। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कोबरा ने बाइक पर खतरनाक अंदाज में हमला किया, लेकिन बाइक सवार बच निकले।
इंस्टाग्राम पर india.yatra नाम के अकाउंट से इस वायरल हो रहे वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और 6 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो में जिस तरह से सांप ने बाइक पर हमला किया, वो देखकर तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
वैसे भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खतरनाक सांपों के तरह-तरह के वीडियो की भरमार देखने को मिल रही है। कभी कोबरा टॉयलेट सीट के अंदर छिपा बैठा होता है, तो कभी बाइक या कार के अंदर से निकल रहा है। ऐसे वीडियो देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।