RAIPUR. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज केंद्रीय जांच एजेंसियों पर बड़ा हमला किया है। बलौदाबाजार जाते समय रायपुर में पुलिस लाइन हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि लोकतंत्र के लिए ईडी-आईटी और सीबीआई खतरा बन गई है। इसका केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार दुरुपयोग कर रही है। इसका ताजा उदाहरण यह है कि सरगुजा में भाजपा के प्रभारी ओम माथुर ने ईडी की कार्रवाई पर कहा है कि अभी चुनाव आते तक देखिए क्या-क्या होता है… भाजपा प्रभारी का यह बयान यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि भाजपा ईडी के बलबूते चुनाव लड़ेगी?
ईडी की कार्यवाही चुनाव को देखकर हो रही है। एक विभाग में गड़बड़ी नहीं पकड़ पाते दूसरे में लग जाते है। कोल, आबकारी, माईनिंग डीएमएफ चावल, अब सुना है जल जीवन मिशन बिना किसी ठोस आधार के राज्य सरकार के सभी विभागों पर कार्रवाई…यह सब चुनावी हथियार है, लेकिन इसको हम जनता के बीच लेकर जाएंगे। इसके अलावा ईडी कार्यालय, रायपुर के सामने एक दिवसीय धरना देकर कांग्रेस मांग करेगी की ईडी उक्त सभी प्रकरणों में जांच करें या ईडी तथा भाजपाई यह स्वीकार कर लें की कि ईडी सिर्फ राजनीतिक आधार पर कांग्रेसियों के विरुद्ध तथा सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य मात्र से ही कार्य कर रही है।
मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में ईडी और आईटी अधिकारियों ने 200 से भी अधिक व्यक्तियों/संस्थाओं तथा शासकीय कार्यालयों में छापेमारी की है। ईडी के अधिकारियों द्वारा दमन और प्रताड़ना को हथियार बनाकर बिना चल-अचल संपत्ति की रिकवरी के झूठे ब्यानों के आधार पर सैकड़ों करोड़ के कथित कोयला घोटाला, शराब घोटाला, चावल घोटाला तथा अब महादेव एप घोटाला होने का दुष्प्रचार किया जा रहा है । महादेव सट्टा पर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कई कार्रवाई भी की है, जबकि केंद्र सरकार ने किसी भी की प्रकार की कार्रवाई नहीं की है ।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने डॉ रमन सिंह की संपत्ति पर भी सवाल उठाए और कहा कि डॉ. रमन सिंह की संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी देखी गई हैं। इसके अलावा चिटफंड घोटाला और नान घोटाले की आखिर ईडी जांच क्यों नहीं करती है । सीएम ने भारतीय जनता पार्टी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में लगभग 72% घरों में ही शौचालय बनाया गया हैं, यानि कि 23-24% घरों में शौचालय नहीं बन पाया हैं, और ओडीएफ प्लस घोषित कर दिया गया हैं, केंद्र सरकार के तरफ से यहां एक बड़ा घोटाला हुआ है । मुख्यमंत्री ने कहा कि रायगढ़ में अडानी को 20 साल के लिए कोयला खदान दे दिया गया है और अब नगरनार प्लांट को भी देने की तैयारी है । सीएम ने साफ शब्दों में कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ में जनता वोट देती है, तो यह मानकर चल की राज्य को अडानी को सौंप दिया है ।
बीजेपी को ईडी-आईटी का मजबूत सपोर्ट
मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम ने कहा कि बीजेपी मुद्दाविहीन हो गई है और वह अपनी हार स्वीकार कर ली है। भारतीय जनता पार्टी को ईडी-आईटी की मजबूत सपोर्ट है, उनके माध्यम से ही लड़ाई लड़ रहे हैं। सीएम ने आगे कहा कि पाटन में विजय बघेल नहीं, ईडी चुनाव लड़ेगी और पाटन ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ में इस बार आईटी-ईडी ही चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी की चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से चुनाव की तैयारी में लग चुकी है और इसीलिए सभी विधानसभाओं में संकल्प शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है ।