BHILAI. बीजेपी द्वारा पाटन विधानसभा से सांसद विजय बघेल को प्रत्याशी घोषित करने के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि सीएम भूपेश बघेल दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। सीएम के जिन सीटों से लड़ने की संभावना जताई जा रही है, उनमें दुर्ग जिले की एक विधानसभा के अलावा एक नए बने जिले की सीट की चर्चा जोरों पर है। खुद कांग्रेस के नेता दबी जुबान में इन सीटों के कयास लगा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को प्रदेश की 21 विधानसभा के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जिन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, वे सभी सीटों पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने गंवा दी थीं। इन सीटों में सबसे चर्चित और हाई प्रोफाइल सीटा है दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट। इस सीट से ही सीएम भूपेश बघेल पिछला विधानसभा चुनाव जीते थे। इस सीट पर बीजेपी ने दुर्ग सांसद विजय बघेल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सांसद विजय बघेल रिश्ते में सीएम भूपेश बघेल के भतीजे लगते हैं। वे काफी पहले से पाटन विधानसभा में सक्रिय भी हैं। इससे पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि बीजेपी उन्हें पाटन से प्रत्याशी बना सकती है।
विजय बघेल को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि सीएम भूपेश बघेल या तो पाटन सीट छोड़ सकते हैं या फिर दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। भूपेश बघेल पाटन के अलावा और कहां से चुनाव लड़ सकते हैं, इस पर दो विधानसभाओं के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। पहली खैरागढ़ विधानसभा और दूसरी है दुर्ग जिले की वैशाली नगर सीट।
खुद कांग्रेसी ये मानते हैं कि राजनांदगांव से अलग करके बनाए गए खैरागढ़ जिले की जनता मुख्यमंत्री से खुश है। ऐसे में अगर सीएम भूपेश बघेल खैरागढ़ से चुनाव लड़ते हैं तो जीत निश्चित है। सीएम के चुनाव लड़ने को लेकर दूसरी जिस विधानसभा सीट की चर्चा हो रही है, वह दुर्ग जिले की वैशाली नगर सीट है। बता दें कि वैशाली नगर सीट से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों से दावेदारों की भरमार है। पार्टी कैडर से लेकर व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, उद्यमी शिक्षाविद् यहां से टिकट की जुगाड़ में जुगत लगा रहे हैं। इनमें से कई ने तो टिकट के चक्कर में ही पार्टियों की प्राथमिक सदस्यता ली है। हालांकि यह सीट बीजेपी की ओर से भी हाई प्रोफाइल बनाई जा सकती है। क्योंकि बीजेपी इस सीट से पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय को मैदान में उतार सकती है।