BIJAPUR. छत्तीसगढ़ के वनांचल बीजापुर से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां के बॉयज हॉस्टल में लड़की की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. यहां लड़के ने लड़की की पहले तो जमकर पिटाई की फिर उसके पेट में जोर से लात मार दी. मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार झगड़ा कर रहे युवक और युवती दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद के बाद युवक अपने साथ युवती की मार्कशीट अपने प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में ले आया. जहां वह पढ़ाई करने के लिए रहता था.

इसके बाद युवती अपनी मार्कशीट लेने हॉस्टल पहुंची थी, जहां उसके प्रेमी ने उसकी जमकर पिटाई की और युवती के पेट में जोर से लात भी मार दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो में सुना जा सकता है कि रूम में और भी लड़के मौजूद हैं जो युवक को पिटाई करने से मना कर रहे हैं. लेकिन पिटाई कर रहा युवक किसी की बात नहीं सुनता है. इस मामले में फिलहाल अब तक FIR दर्ज नहीं किया गया है.








































