RAIPUR. छत्तीसगढ़ पीएचक्यू ने बुधवार देर रात एएसआई परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इसमें 1378 उम्मीदवााराें का चयन हुआ है। अब पुलिस विभाग छत्तीसगढ़ में सूबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कंमाडर जैसे 975 पदों पर भर्ती होगी।
इसके लिए 1378 उम्मीदवार इंटरव्यू देंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर इनका चयन किया गया है। 2 अगस्त को पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। इंटरव्यू 17 अगस्त से रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रवेश पत्र 10 अगस्त को जारी होंगे।
इससे पहले, शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 जुलाई से 30 जुलाई तक हुई थी। इसके तहत लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर और 1500 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में कुल 4390 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।
इसमें से 1136 पुरूष और 242 महिला यानी कुल 1378 उम्मीदवार पात्र घोषत किए गए हैं। साक्षात्कार के लिए पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट पर जारी की गई है।
17 अगस्त को रायपुर में होगा इंटरव्यू
वहीं 3012 अभ्यर्थी अपात्र पाए गए हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर, साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की सूची रोल नंबर के बढ़ते क्रम में पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर की आधिकारिक बेवसाइट में दी गई है, जहां पर आप रिजल्ट देख सकते हैं। सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू 17 अगस्त से रायपुर में होगा।
देखें पूरी लिस्ट