RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मौसम का रुख बदला हुआ है। आज रायपुर संभाग समेत बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश होने के आसार जताए गए है। वहीं बिलासपुर, पेण्ड्रा, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, कवर्धा और बेमेतरा जिले के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बीते दिनों सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, धमतरी, कांकेर और राजनांदगांव जिले में जमकर बारिश हुई। शनिवार को राजधानी रायपुर में हुई बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया।
इन इलाकों में हुई झमाझम बारिश
बता दें तखतपुर, भोपालपट्नम 12 सेंटीमीटर बारिश हुई है, वहीं चारामा, धमतरी, भैरमगढ़ में 11 सेंटीमीटर बारिश हुई, कोटा, राजनांदगांव में 08 सेंटीमीटर बारिश हुई, चांपा, गुरुर, खड़गव, पेंड्रा रोड, भानुप्रतापपुर, पुसौर, सक्ती, सारंगढ़, धरमजयगढ़, बरमकेला, अंतागढ़, रायगढ़, लाभांडी में 07 सेंटीमीटर बारिश हुई है, पखांजूर, घरघोड़ा, औरछा, माना-रायपुर-एपी, बीजापुर, लैलूंगा और कांकेर में 06 सेंटीमीटर बारिश हुई है।
जिलेवार जानें मौसम का हाल
राजधानी रायपुर में बीते तीन दिनों से तेज बारिश हो रही है, दिन में बादल छाने के बाद आज भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं बिलासपुर जिले में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। आज यहां भी बारिश हो सकती है। बीजापुर में लगातार भारी बारिश हो रही है लेकिन आज यहां धूप निकलने की आसार जताई गई है।
धमतरी जिले में दो दिनों तक अच्छी तेज बारिश हुई है, आज हल्की बारिश होने के आसार है। इसके अलावा रायगढ़ में बीते दिनों 71 मिलीमीटर बारिश हुई है, आज भी यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं बेमेतरा जिले में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कांकेर जिले के चारामा, पखांजूर और आसपास के इलाकों भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।