BILASPUR. रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है, रेल यात्रियों की संख्या इस समय अधिक रहती है. लेकिन मेंटेनेंस कार्य के चलते बीते दिनों छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. इस त्योहारी सीजन में ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था. इसे देखते हुए भारतीय रेल ने इन रद्द ट्रेनों को रिस्टोर कर दिया है. भारतीय रेलवे द्वारा कूल 7 ट्रेनों को रिस्टोर किया गया है.
इन सभी लोकल ट्रेनों को मेंटेनेंस कार्य के चलते रद्द किया गया था, लेकिन रक्षाबंधन में कई बहने रेलयात्रा करके अपने भाई को राखी बाँधने जाती हैं. उन लोगों को परेशानी न हो इसलिए भारतीय रेलवे ने ये फैसला लिया है.
देखें दोबारा शुरू हुई ट्रेनों की सूची
- बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08740 को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए दोबारा शुरू किया गया है।
- शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 08739 को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए दोबारा शुरू किया गया है।
- रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 08729 को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए दोबारा शुरू किया गया है।
- डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर 08730) को 29 अगस्त से 01 सितंबर तक के लिए दोबारा शुरू किया गया है
- गोंदिया-वडसा मेमू पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 08806 को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए दोबारा शुरू किया गया है।
- वडसा-चंदाफोर्ट मेमू पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 08808 को 29 अगस्त से 01 सितंबर तक के लिए दोबारा शुरू किया गया है।
- चंदाफोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 08805 को 29 अगस्त से 01 सितंबर तक के लिए दोबारा शुरू किया गया है।