DURG. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है. सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में जुट गई हैं. भाजपा भी सत्ता धारी कांग्रेस पार्टी की खामियां जनता के सामने लाने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाह रही है.
आज भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग द्वारा PWD सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ऑफिस का घेराव किया गया. भारतीय जनता पार्टी ने टेंडर में हो रहे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हजारों की संख्या में जंगी प्रदर्शन किया. इसमें पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की झूमा-झटकी भी देखने को मिली.
भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने विधायक अरुण वोरा और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हीं दोनों के संरक्षण में ये भ्रष्टाचार हो रहा है. केवल कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों को टेंडर दिया जाता है और फिर सड़क बनाने में भ्रष्टाचार किया जाता है. हाल फिलहाल में बनी सभी सड़कों में हुए गड्ढे इस बात का प्रमाण हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 11:00 बजे से ही भाजपा कार्यकर्ता दुर्ग हिंदी भवन के सामने एकत्रित होना शुरू हो गए थे. इसके बाद दोपहर 12:00 बजे के करीब सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में PWD सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ऑफिस का घेराव करने पहुंच गए.
पुलिस से झुमा-झटकी
प्रदर्शन करने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की झुमाझटकी मार्ग में खड़ी पुलिस बल के साथ हो गई. भाजपा कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर PWD सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ऑफिस के सामने पहुंचे. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नारा लगाकर सड़क बनाने में हुए भ्रष्टाचार का जवाब माँगना शुरू कर दिया. उन्होंने विधायक अरुण वोरा और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को इस भ्रष्टाचार का जिम्मेदार बताया और कहा कि भाई-भतीजावाद में टेंडर देकर इस भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है.
प्रशासनिक अधिकारीयों को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन की वजह से सड़क पर जाम लग गया और इसके बाद अंत में प्रशासनिक अधिकारीयों ने आकर भाजपाइयों से ज्ञापन लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
शांतिपूर्ण तरीके से माँगा जवाब
दुर्ग भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, भ्रष्टाचार पर भाजपा कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से जवाब चाहते हैं लेकिन जवाब देने की जगह सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को पुलिस की आड़ में छिपाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्ग-अंडा रोड लोकार्पण से पहले ही धसना और उखड़ना शुरू हो गई है, दुर्ग के चिटनवीस मुख्य मार्ग की हालत जर्जर है, जेवरा सिरसा कचान्दुर मार्ग विकास के लिए तरस रहा है, मालवीय चौक से रेलवे स्टेशन रोड में गड्ढों से जनता परेशान है. दुर्ग उरला रोड जगह-जगह से उखड़ रही है, अहिवारा बाईपास निर्माण में भ्रष्टाचार खुली आंखों से देखा जा सकता है। जगह-जगह पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे भवनों की गुणवत्ता ऐसी है कि साल भर पहले बने भवन भी खंडहर की तरह दिखाई देने लगे हैं। सुपरिटेंडेंट इंजीनियर का कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। इन भ्रष्टाचारियो को जनता सबक सिखाएगी.
घेराव में उपस्थित जनसमुदाय को ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, संतोष सोनी, शिवेंद्र परिहार ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम प्रभारी पार्षद अरुण सिंह और कार्यक्रम सह प्रभारी भाजयुमो जिलाध्यक्ष जीत यादव समेत पार्टी के प्रमुख नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप साहू, विनायक नातू, श्रीमती अलका बाघमार, कांतिलाल जैन, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, जिला मंत्री आशीष निमजे, श्रीमती अमिता बंजारे, दीपक चोपड़ा, मनोज मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, जिला सह-कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी नारायण दत्त तिवारी, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, मदन वाढ़ई, विजय ताम्रकार, डॉ. सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, फते लाल वर्मा, जीत हेमचंद यादव, दिव्या कलिहारी, विनायक ताम्रकार, साजन जोसफ, अजय तिवारी, गजेंद्र यादव, देवनारायण चंद्राकर, मनमोहन शर्मा, नरेश शर्मा, पोषण साहू, आसिफ अली सैय्यद, रीता मेश्राम, श्याम शर्मा, कृष्णा निर्मलकर, डॉ राहुल गुलाटी, डॉ आदर्श त्रिवेदी,, संतोष सोनी, नरेश तेजवानी, लिना दिनेश देवांगन, शिवेंद्र परिहार, डॉ शरद अग्रवाल, राजेश ताम्रकार, चैनसुख भट्टड, अजय तिवारी, मनोज अग्रवाल, बानी सोनी.
डॉ देवनारायण तांडी, नवीन पवार, मनोज शर्मा, तिजिल सिंह राहुल, हिमांशु सिंह, केवल देवांगन, संदीप बंछोर, कुंदन साहू, सानिध्य चंद्राकर, राहुल सिंह, राहुल भट्ट, जितेंद्र साहू, रितेश शर्मा, अनूप गटागट, राहुल पंडित, महेंद्र लोढ़ा, शम्भू पटेल, जयश्री राजपूत, गायत्री वर्मा, रुपेश्वरी साहू, नीतू श्रीवास्तव, मौसमी ताम्रकार, झरना वर्मा तनुजा बघेल, अंजू तिवारी, प्रीति साहू सुरुचि उमरे, सुधा सेंगर, शीला पांडे, संगीता पांडे, अंजू यादव, पीलिया बाई साहू ,अजय ब्रह्मभट्ट, निशिकांत मिश्रा, अमर भोई, शिशिर सिंह राठौर, मन्नू साहू, अनिकेत यादव, इकराम कुरैशी, तारण देवांगन, रीता देवी सिंह, लता ठाकुर, शंकर दमाहे, रोमनाथ साहू, गणेश निर्मलकर, आशुतोष मिलिंद, हेमा शर्मा, हेमंत गोयल, नरेंद्र गुप्ता, सचेन्द्र सिंह राजपूत सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।