BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। 21 उम्मीदवारों की इस सूची में कई प्रत्याशियों को पहली बार मौका दिया गया है। इस बीच, पाटन से बीजेपी सांसद विजय बघेल को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। इसी सीट से सीएम भूपेश बघेल विधायक हैं। प्रत्याशी बनते ही विजय बघेल ने सीएम भूपेश पर निशाना साधा है। बिलासपुर पहुंचे सांसद विजय बघेल ने उम्मीदवारी को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद दिया है।
मीडिया से चर्चा करते हुए सांसद विजय ने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है, उसके लिए वे पार्टी को धन्यवाद देता हूं। विश्वास दिलाता हैं, जो विश्वास उन्होंने मुझ पर किया है हमारे पाटन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं पर विश्वास जताया है, मैं उसके लिए फिर से एक बार सभी शीर्ष नेताओं को, प्रदेश के नेताओं को अपनी ओर से बहुत धन्यवाद देता हूं। मुझे झूठ फरेब की राजनीति करने वाले भ्रष्टाचार में डूबे हुए मुख्यमंत्री को पटकनी देने का सौभाग्य मिला है। पार्टी ने मेरे भावनाओं को सम्मान करते हुए यह दायित्व दिया है’।
बता दें कि 10 सीटें अनुसूचित जनजाति की हैं, एक सीट अनुसूचित जाति वर्ग को दी गई है। वहीं, खरसिया सीट की बात करें तो यहां से महेश साहू को उतारा गया, इससे पहले पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को उतारा गया था। जिन्हें कांग्रेस के उमेश पटेल ने हराया था। उन्हें 94 हजार वोट मिले थे।
भूपेश बघेल की उल्दी गिनती शुरू
उन्होंने कहा कि मैं पूर्ण विश्वास के साथ कहता हूं भूपेश बघेल की उल्टी गिनती आज से शुरू हो गई है। बड़ा चेहरा है ऐसा केवल माहौल बनाया गया है, दिखावापन ऐसा किया है कि पूरे देश में सबसे शक्तिशाली और लोकप्रिय नेता दूसरे प्रदेश के लोग मानते हैं। लेकिन हम नहीं मानते हैं। हम तो उनको झूठ फरेब की राजनीति करने वाले, बनावटी करने वाले, बनावटी किसान का बेटा, बनावटी छत्तीसगढ़िया मानते हैं।