RAIPUR. रक्षाबंधन पर केंद्र सरकार ने आम जनता को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। महंगाई से बड़ी राहत देते हुए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती की गई है। इस छूट का फायदा करीब 33 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को मिलेगा।
तो वहीं इस पर अब सियासत शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि जब गैस सिलेंडर के दाम 1200 है तो केवल 200 की छूट क्यों दी जा रही है।
मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि इसके दाम बढ़ाता कौन है और इसे घटाया किसने है? जब भी गैस के दाम बढ़ते है तो इसका जिम्मेदार केंद्र सरकार द्वारा मार्केट को बताया जाता है। मार्केट के हिसाब से ऐसे क्या हो गया कि 200 रुपये की कटौती हो गई।
और अगर सरकार की सहमति से है तो 200 रुपये ही क्यों? पहले गैस सिलेंडर के दाम 400 रुपये थे, जिसे धीरे धीरे बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया गया। और अब 200 रुपये की छूट क्यों दी जा रही है। जिसने अभी 200 रुपये घटाया है वो ही इतने दिनों से दाम बढ़ा भी रहा था।
विधानसभा चुनाव के टिकट पर बोले भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कहा कि कांग्रेस पिछले विधानसभा में भी नवजवानों को टिकट दी थी, वरिष्ठ लोगों को भी टिकट दिया गया था। जो जितने योग्य होंगे उन्ही को टिकट मिलेगी। आगे कहा कि वर्तमान में कांग्रेस के कुल 71 विधायक है, इनमें बहुत लोग 50 साल से कम उम्र के है। वहीं हमारे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी 42 साल के है।