BHILAI. स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्तवी महाविद्यालय, हुडको, भिलाई की छात्रा भूमिका जांगड़े ने ना केवल स्वरुपानंद सरस्तवी महाविद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि भिलाई का नाम रोशन किया है। भूमिका का चयन भारतीय रेल्वे में स्टेशन मास्टर के पद पर हुआ है।
भूमिका स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्तवी महाविद्यालय में Msc गणित की प्रतिभाशाली छात्रा थी । वह हमेशा से ही महाविद्यालयीन गतिविधियॉं में सक्रिय रहती थी। उसे हिन्दी गतिविधियों में भाग लेने के लिए स्वर्ण पदक भी प्रदान किया गया था। साथ ही भूमिका ने विश्वविद्यालय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अनेक पुरस्कार प्राप्त किए है।
भूमिका ने बताया कि भारतीय रेल्वे में जाने की उसकी इच्छा थी।इसके लिए उसे महाविद्यालय से भी निःशुल्क कोचिंग व व्यक्तित्व विकास के लिए अनेक व्याख्यान में शामिल होने का मौका मिला जो उसकेे लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हुआ। साथ ही उन्होंने अपने चयन के लिए महाविद्यालय में समय-समय पर आयोजित कैरियर गाईडेंस एवं काउंसलिंग को महत्वपूर्ण बताया।
भूमिका के इस उपलब्धि पर गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा, स्वरुपानंद महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा, शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग की मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. मोनिषा शर्मा, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य को कामना की है।