BHILAI. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपने-अपने स्तर पर जनता के हर एक वर्ग तक पहुँचने का प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में इस वक़्त विपक्ष में बैठी भाजपा भी इस विधानसभा चुनाव को जीतकर प्रदेश में अपनी सरकार बनाना के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. भाजपा ने पिछड़ा वर्ग के लोगों को अपने खेमे में लाने के लिए प्रदेश ओबीसी प्रकोष्ठ में नयी नियुक्तियां की हैं. इसमें भिलाई के कार्यकर्ताओं को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने आदेश जारी करके ओबीसी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में नियुक्ति की है. इस नियुक्ति में भिलाई छावनी की पार्षद वीणा चंद्राकर को भाजपा ओबीसी मोर्चा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही भिलाई भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता अजित यादव और मंजूषा साहू को भी बीजेपी ओबीसी प्रकोष्ठ में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कार्यकर्ताओं ने जताया आभार
प्रदेश में दायित्व पाकर तीनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि हम लगातार जमीन पर मेहनत कर रहे हैं. आगे भी ऐसी ही मेहनत करके भाजपा को आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दिलाएंगे. इस बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनना सुनिश्चित है.







































