BALUDABAZAR. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी सभी विधानसभाओं में संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है । इसी क्रम में भाटापारा विधानसभा स्तरीय कांग्रेस पार्टी के संकल्प शिविर का आ मंडी परिषर में आयोजन किया गया, जिसमें सीएम भूपेश बघेल ने सभी बूथ प्रभारी व अध्यक्षों को कांग्रेस प्रत्यासी को विजयी बनाने दिलाया संकल्प।
2023 विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर कांग्रेस पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प शिविर का आयोजन कर बूथ प्रभारी, अध्यक्ष व जोन प्रभारियों को जीत का मंत्र सीएम भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा दिया जा रहा है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पलारी, बलोदाबाजार और भाटापारा में मंच से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और साथ ही छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधनों को अडानी के हाथों बेचने का गंभीर आरोप लगाया।
आज भाठापारा कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित संकल्प शिविर में सीएम भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हुए जिन्होंने सभा मे मौजूद बुथ सदस्यों व प्रभारियों को कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष तथा पार्टी के द्वारा किये गए 5 वर्षो के कार्यो को जन जन तक पहुंचाने के उपाय बताए, वहीं सीएम बघेल ने सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी को जिताने का संकल्प दिलाया । सीएम ने भाटापारा विधानसभा में गुटबाजी होने के सवाल पर कहा कि जब खाना खाओगे तो कभी कभी चावल गिर जाता है वैसी भाटापारा हो गया है लेकिन इस बार भाटापारा पक्का जीतेंगे ।
बता दें कि आज बलौदाबाजार जिले के तीनों विधानसभा कसडोल, बलौदाबाजार और भाटापारा में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रभारी मंत्री उमेश पटेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और भारी संख्या में कार्यकर्ता और जनता शामिल हुए।
आज बलौदा बाजार जिले के तीनों विधानसभा में संकल्प शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलोदा बाजार जिले के दौरे पर रहे और जिले के तीनों विधानसभा में संकल्प शिविर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता को मंच के माध्यम से संबोधित किया।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब चंद महीने ही बचे हैं ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भूपेश बघेल की भरोसे की सरकार बनाने और टिकट दावेदारों की लंबी सूची को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ही कमान संभाल लिया है और हर विधानसभा में संकल्प शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में बांधने का प्रयास कर मंच से टिकट के दावेदारों को यह साफ संदेश दे रहे हैं कि टिकट तो सिर्फ किसी एक को मिलेगा लेकिन सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बूथ लेवल पर काम करना होगा और दुबारा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनानी है। अबकी बार 75 पार के नारे के साथ मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं।