RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर के कई हिस्सों में सट्टा का नेटवर्क बढ़ता ही जा रहा है। इस पर देश भर की पुलिस टीम लागातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में गोवा के एक फाइव स्टार होटल से सट्टे का नेटवर्क चलाने वाले गैंग को पकड़ने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
दरअसल, नॉर्थ गोवा पुलिस को सूचना मिली कि गोवा के फाइव स्टार होटल के कमरे में सटोरियों की एक टोली रुकी हुई है। इस गैंग ने छत्तीसगढ़ समेत कई दिल्ली, बिहार और जयपुर के लोगों को गैंग में शामिल कर लिया है।
रायपुर का नवीन बत्रा अपने गुर्गों के साथ मिल कर सट्टे का नेटवर्क चला रहा था। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद वह भाग निकला और गोवा के होटल में कमरे से गिरोह चला रहा था।
जानकारी मिलते ही पुलिस वहा पहुंची जिसके बाद उनके कमरे से 02 लाख कैश, 10 मोबाइल और लैपटॉप मिले हैं। नवीन के साथ साथ दिल्ली, बिहार और जयपुर के कई लोग भी पकड़ाए है। नवीन बत्रा अपने 11 साथियों के साथ न्यूजीलैंड और यूएई के बीच चल रहे 20-20 मैच की कटिंग ले रहा था।
पुलिस के अनुसार संजय शुब्बा (नई दिल्ली), वीरेंद्र सिंह ( बिलासपुर), अमित मोरे (अकोला), अंकित कुमार (धनबाद), सूरज नागदेव (रायपुर), करन राजेश पाटिल (अकोला), नवीन बत्रा (रायपुर), किशन पोपटानी ( रायपुर), टिकेश कुमार कुर्रे (सक्ती), श्रेय शर्मा (रायपुर), आशीष मंत्री (जयपुर) और रितेश जायसवाल (वेस्ट दिल्ली) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद इसकी सूचना रायपुर पुलिस को दी गई जिसके बाद रायपुर पुलिस गोवा रवाना हो गई। सूत्रों के मुताबिक आज सभी को रायपुर लाया जाएगा। लंबे समय से नवीन बत्रा फरार चल रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।