RAIPUR. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं । आज उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हुआ । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह 1 सितंबर की शाम 6.40 बजे रायपुर पहुचेंगे । शाम 7 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे, वहीं रात्रि विश्राम करेंगे ।
2 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडोटेरियम में वे प्रदेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। उसके बाद दोपहर 1 बजे प्रदेश कार्यालय में लंच करने के बाद 2:10 बजे रायपुर एयरपोर्ट से सरायपाली के लिए रवाना होंगे, जहां वे भाजपा के जनजातीय सम्मेलन और अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे । वहां से लौटकर वे शाम 5:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे ।
मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह भाजपा घोषणा पत्र समिति, आरोप पत्र समिति और चुनाव समिति की भी बैठक लेंगे । इसके अलावा पूरे प्रदेश में उनकी और अन्य टीमों द्वारा जो अलग अलग विधानसभा में प्रत्याशियों को लेकर सर्वे किया गया है उस पर भी चर्चा होगी। ऐसी चर्चा है कि इन सर्वे में जो कामन नाम होगा उसे शार्टलिस्ट किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं । बीएल संतोष 1 सितंबर को दुर्ग में और 2 सितंबर को बिलासपुर में संभागीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
राष्ट्रपति मुर्मू कल आएँगी की बिलासपुर
इधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बिलासपुर आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शहर सहित गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति का आगमन हो रहा है। यहां राष्ट्रपति यूनिवर्सिटी के दसवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। 76 मेधावी छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल और 28 छात्र छात्राओं को पीएचडी की पदवी से राष्ट्रपति के हाथों नवाजा जाएगा। समारोह में 208 लोगों को आमंत्रित किया गया है। राज्यपाल, सीएम सहित केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी बतौर विशेष अतिथि समारोह में शामिल रहेंगी।
राष्ट्रपति मुर्मू बिलापसुर आगमन के दौरान रतनपुर में मां महामाया के भी दर्शन करेंगी। राष्ट्रपति के दौरे को खास बनाने और छत्तीसगढ़ की परंपरा से रूबरू कराने के लिए जनजातीय संस्कृति को भी डेकोरेशन में शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ की कलाकृतियों के रूप में उन्हें स्मृति चिन्ह देने की भी तैयारी है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन, सहित स्थानीय प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। गौरतलब है कि, द्रौपदी मुर्मू चौथी राष्ट्रपति होंगी जिनका बिलासपुर आगमन हो रहा है। इससे पहले तीन राष्ट्रपति बिलासपुर आ चुके हैं।