RAIPUR. रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर, छत्तीसगढ़ समेत देशभर में एक बार फिर रेलवे ने 20 ट्रेनों को एक साथ रद्द कर दिया है। ट्रेनों को लगातार कैंसिल करने से यात्रिओं की परेशानिया बढ़ते चले जा रही है।
दरअसल रेलवे ने डेवलपमेंट और मेंटेनेंस के कारण आज 23 अगस्त से 03 सितंबर तक 20 गाड़ियों को रद्द किया है। रेलवे के मुताबिक लगातार पटरियों का काम चलने के कारण ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है।
हालांकि रेलवे का ऐसा दावा है कि पटरियों का काम हो जाने से ट्रेनों की स्पीड़ बढ़ जाएगी। साथ ही ऐसा करने से ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला भी खत्म हो जाएगा और यात्री समय पर अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे।
बता दें पिछले एक हफ्ते में 44 ट्रेनों को कैंसिल किया जा चुका है। इसके बाद से ही यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन भी कैंसिल करा ली है। आमतौर पर रक्षाबंधन पर लंबी वेटिंग मिलती है, लेकिन ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण सीटें बुक करवाने पर स्लीपर और एसी क्लास में वेटिंग 10 से भी कम मिल रही है।
दिल्ली, मुंबई, उत्तर-प्रदेश, बिहार और कोलकत्ता जाने वाली ट्रेनों में अभी रिजर्वेशन करवाने पर 29 अगस्त तक 8 से 10 वेटिंग नंबर मिल रहा है। इसके अलावा अभी भी कुछ ट्रेनों में एसी और स्लीपर कोच की सीटें खाली हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेनों के रद्द होने के कारण अब लोग रिजर्वेंशन करवाने से हिचक रहे हैं।
ये ट्रेनें रहेगी रद्द
रेलवे के अनुसार आज से 03 सितंबर तक 20 गाड़ियों को रद्द किया है। इनमें रायपुर गेवरा रोड मेमू, बिलासपुर शहडोल पैसेंजर, शहडोल बिलासपुर पैसेंजर, रायपुर डोंगरगढ़ पैसेंजर,रायपुर दुर्ग मेमू, दुर्ग रायपुर मेमू, इतवारी बालाघाट मेमू, बालाघाट इतवारी मेमू, कटंगी गोंदिया पैसेंजर, गोंदिया कटंगी पैसेंजर, कटंगी गोंदिया मेमू, गोंदिया वड़सा मेमू, रायपुर डोंगरगढ़ पैसेंजर,
डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू 23 अगस्त से 02 सितंबर तक रद्द रहेगी। वहीं गेवरा रोड़ रायपुर मेमू,डोंगरगढ़ रायपुर, वड़सा चंदा फोर्ट, चंदा फोर्ट से गोंदिया मेमू और गोंदिया रायपुर मेमू 24 अगस्त से 03 सितंबर तक रद्द रहेगी।