RAIPUR. छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में उथल पुथल देखने को मिल रही है। दरअसल शासन का आदेश बदलकर फर्जी पोस्टिंग करने वाले तीन ज्वाइंट डायरेक्टर सहित 10 अफसर को निलंबित कर दिया गया है। इनकी फर्जी पोस्टिंग रायपुर, दुर्ग, सरगुजा में की गई थी। इसमें डीईओ सहायक संचालक प्राचार्य एवं बीईओ स्तर के अधिकारी शामिल है।
इस लिए हुए निलंबित
दअरसल काउंसिलिंग के बाद शासन ने शिक्षकों की पदस्थापना का जो आदेश जारी किया था, उसे स्थानीय स्तर पर ही बदल दिया गया जिसके बाद उनकी नई पोस्टिंग कर दी गई। जब इस बात का खुलासा हुआ तब मंगलवार को शासन ने रायपुर, दुर्ग व सरगुजा के संयुक्त शिक्षा संचालकों (जेडी) और दो ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) समेत 10 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया। जांच में खुलासा हुआ कि शासन के आदेश को बदलकर रायपुर में 543, दुर्ग में 438, सरगुजा में 385 शिक्षकों की नई पोस्टिंग कर दी गई थी।
इन अफसरों को किया गया निलंबित
निलंबित किए गए अफसरों में हेमंत उपाध्याय (प्रभारी जेडी सरगुजा) जीएस मरकाम (प्रभारी जेडी दुर्ग) के कुमार (जेडी रायपुर) सीएस ध्रुव (डीईओ, बलौदा – भाटापारा) आरके वर्मा (प्राचार्य डाइट रायपुर) डीएस ध्रुव (सहायक संचालक, रायपुर) शैल सिन्हा (सहायक संचालक, रायपुर) उषा किरण खलखो (सहायक संचालक), संजय पुरी गोस्वामी (बीईओ धरसीवां) एसके गेंदले (बीईओ सिमगा) शामिल हैं।