RAIPUR. जुगाड़ एक कला है और इसमें भारतीय पहले पायदान पर हैं। स्पेस सेक्टर में काम करने वाले भारत के वैज्ञानिकों ने बड़ी से बड़ी चुनौतियों और संसाधनों के अभाव के बाद भी जुगाड़ से भारत का नाम रोशन किया है। मगर, इस कला में आम भारतीय भी पीछे नहीं है।
अब इस वीडियो को ही देख लीजिए और खुद फैसला कीजिए कि क्या टूथपेस्ट के खाली रैपर का इससे बेहतरीन इस्तेमाल आपने पहले कभी देखा है?
Wow very practical👏
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) July 12, 2023
महज 9 सेकंड के इस मजेदार वीडियो को इसी साल 12 जुलाई को शेयर किया गया था। जिसे एक ही दिन में 1.20 लाख लोगों ने देखा और करीब एक हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
इंटरनेट पर एक ऐसा ही मजेदार देसी जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पानी की टोंटी टूट गई थी। इसकी जगह एक महिला ने टूथपेस्ट के खाली रैपर को बहुत बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला ने टैप टूटने के बाद नल में उसमें टूथपेस्ट का खाली रैपर फंसा दिया। इसके ढक्कन को खोलने पर नल से पानी निकलने लगता है और ढक्कन को बंद करने पर पानी आना रुक जाता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि महिला पानी भरने के लिए बाल्टी लेकर आती है। इस दौरान पहले से टूटी हुई टोटी से पानी भरना मुश्किल है।
वीडियो में आगे आप देखेंगे कि महिला टूटी टोटी की जगह एक टूथपेस्ट का खाली रैपर लगा देती है। इसे देखकर कई लोगों को तो यकीन ही नहीं हुआ कि घर में बेकार पड़ी चीजों से भी वक्त-बेवक्त काम का जुगाड़ किया जा सकता है।