BALOD. बालोद जिले में लगातार हुई बारिश से एक घर में ईंट की दीवार और उस पर बने कच्चा छत गिर जाने से उसमें दब कर घर में सो रहे पति पत्नी की मौत हो गई है। दीवार उन पर ही गिर गई थी। जिसमें वे दोनों दब गए थे। घटना में खास बात यह है कि पति पत्नी रात भर दीवार के नीचे दबे रहे और इसकी खबर तक उनके बेटों को नहीं लगी।
पूरा मामला डौंडीलोहारा ब्लाक के देवरी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सिरपुर का है। मृतक संतराम यादव उम्र 55 वर्ष अपनी पत्नी कुंती बाई उम्र 50 वर्ष के साथ इसी कच्चे मकान में सो रहा था। उनका बेटा उसी से लगे पक्के मकान में था। लगातार हुई बारिश के दौरान दीवार गिर गई जिसकी आवाज़ तक किसी को सुनाई नहीं दी। इस दौरान रात भर पति पत्नी दीवार के नीचे दबे रहे। सुबह घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो आनन फानन में मलबा हटाने का कार्य किया गया, और मृतक दंपति की लाशें बाहर निकाली गईं।
बता दंे कि लगातार हुई बारिश से बिना प्लास्टर ईट का दीवाल कमजोर हो गई थी। साथ ही उसके छत में पालीथीन व मुरूम डला हुआ था। मृतक दंपत्ति के दो पुत्र हैं। जिसमे उनका बड़ा बेटा काम की वजह से दूसरे शहर में रहता है और छोटा बेटा दीपक उनके साथ रहता है। घटना की जानकारी होने के बाद देवरी थाना पुलिस और राजस्व विभाग की टीम वहा पहुंची जहां पुलिस ने जांच कार्यवाही करते हुए पीएम के बाद दोनांे के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया। वहीं अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि दोनों मृतकों के नाम पर चार चार लाख रुपयों का मुआवजा प्रकरण बना कर भेजा गया है और वह जल्द ही मृतक दंपत्ति के परिवार वालांे को मिल जायेगा।