KORBA. कोरबा जिले में पिछले 24 घंटे में दो बड़े हादसे जिसमें 5 लोगों ने अपनी जान गवा दी। पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली बुडबुड खदान गेट के नजदीक आज दो ट्रेलर आपस में भीड़ गए। वाहन चालक केबिन में फंस गए और कुछ समय बाद दोनों ने दम तोड़ दिया।

पाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन के केबिन को काटकर दोनों मृतकों को बाहर निकला गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं, शनिवार देर रात इससे पहले कोरबा में दर्री थाना अंतर्गत नवनिर्मित दर्री डेम के पुल पर भी एक और हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इस दौरान कार में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई।

हादसे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान यश गोयल पिता मनोज अग्रवाल (28) निवासी एसएस ग्रीन कोरबा, दीपक सिंह पिता सदानंद सिंह (22) वर्ष निवासी राताखार, रुपेश गोयल पिता श्याम गोयल (28) निवासी डीडीएम रोड कोरबाके रूप में की गई है। हादसे के बाद तीनों परिवारों में मातम छा गया है। पुलिस कार्रवाई व पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों सौंप दिया गया है।






































