DURG. छत्तीसगढ़ के रायपुर साइंस कॉलेज में विजय संकल्प महारैली का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. प्रदेशभर से लाखों कार्यकर्ता पीएम मोदी को देखने और सुनने पहुंचे थे. इसमें भिलाई-दुर्ग भाजपा के कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचे थे.
भिलाई से था ये इंतजाम
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में भिलाई आईटीआई ग्राउंड से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता 90 से अधिक बस और 160 से अधिक चार पहिया वाहन से सभा स्थल साइंस कॉलेज पहुंचे थे. प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के आह्वान पर प्रदेश की जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान भिलाई-दुर्ग के पार्षद, छाया पार्षद सहित श्रीरामजन्मोत्सव समिति के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम आदमी भी शामिल हुए.
दुर्ग से पहुंचे 11 हजार कार्यकर्ता
दुर्ग जिले से जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में 13 मण्डल से लगभग 11 हजार कार्यकर्ता पीएम मोदी को सुनने साइंस कॉलेज पहुंचे थे. जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने इतनी भारी संख्या जुटाने का श्रेय 13 मंडलों के मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दिया है. ये कार्यकर्ता भारी बारिश के बावजूद 142 बस, 50 ऑटो रिक्शा, 516 कारों के साथ-साथ 405 मोटरसाइकिल से सभा स्थल पहुंचे थे. इसके लिए सभी मंडल अध्यक्षों और जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सुबह 04:00 बजे से ही तयारी करनी शुरू कर दी थी.