KANNUR. केरल में एक विचित्र मामला सामने आया है। यहां एक शख्स सड़क छोड़कर रेलवे ट्रैक पर कार चला रहा था। सतर्क रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत कन्नूर सिटी पुलिस को घटना के बारे में बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को ट्रैक से हटाया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर नशे में रेलवे ट्रैक पर अपनी ऑल्टो कार चला रहा था। सौभाग्य से जब यह घटना जब हुई, उस वक्त कोई भी ट्रेन लाइन से गुजरने वाली नहीं थी। अगर कोई ट्रेन उस समय ट्रैक पर आ रही होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मलयाला मनोरमा ने एक रिपोर्ट में कहा कि यह घटना मंगलवार रात कन्नूर के थाजे चोववे रेलवे गेट पर हुई। अंजाराकांडी के मूल निवासी जयप्रकाश थाजे स्पिलिंग मिल के पास रेलवे गेट के पास से ट्रैक को सड़क समझकर उस पर कार चलाने लगे।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वह पटरियों पर करीब 15 मीटर तक कार चलाते रहे। इसके बाद आगे जाकर वह ट्रैक पर फंस गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
कथित तौर पर उन पर नशे में गाड़ी चलाने और रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं का आरोप लगाया गया था। हालांकि, घटना में शामिल वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
इस महीने की शुरुआत में इसी तरह की एक घटना में, कोल्लम जिले में एक युवक नशे में धुत होकर रेलवे ट्रैक पर सो गया था। बाद में रास्ते में आ रही ट्रेन के लोको पायलट ने उसे जगाया। सौभाग्य की बात यह थी कि ट्रेन धीमी रफ्तार से चल रही थी। इसकी वजह से लोको पायलट ने ट्रेन को उसके ऊपर चढ़ने से पहले रोक लिया था।