KHAIRAGARH. छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था. यहां के सरकारी स्कूल के शिक्षक की शिकायत राज्य बाल आयोग तक पहुँच गई है. छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक उन्हें GF बनने को कहता था. साथ ही ये कहता था की फ़िलहाल मेरी शादी नहीं हुई है.
मामला खैरागढ़ ब्लॉक के भंडारपुर (करेला) हायर सेकेंडरी स्कूल का है. यहां कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने स्कूल के शिक्षक राजेश ठाकुर के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक उन्हें GF बन जाने को कहता था. साथ ही बताता था कि उसकी शादी नहीं हुई है. इसकी शिकायत छात्राओं ने स्कूल स्टाफ से की परंतु आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.
इसके बाद छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन से इस मामले में अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई लेकिन इसके बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जब स्कूल प्रबंधन द्वारा आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, तब छात्राओं ने इसकी शिकायत राज्य बाल आयोग में कर दी. जिसके बाद राज्य बाल आयोग की टीम मामले की जांच करने स्कूल पहुंची.
गर्लफ्रेंड नहीं ग्रेट फाइटर की कर रहा था बात
जब राज्य बाल आयोग की टीम स्कूल पहुंची तो छात्राओं ने खुलकर आरोपी शिक्षक पर आरोप लगाए. जिसके बाद आरोपी शिक्षक ने कहा कि वो GF मतलब गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि ग्रेट फाइटर कह रहा था. छात्राओं को समझने में गलतफ़हमी हो गई है. इसके बाद राज्य बाल आयोग की टीम ने स्कूल के प्रिंसिपल से बात की तो प्रिंसिपल ने कहा कि छात्राओं द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर उन्हें मामले की जानकारी मिली थी तो वहीं खैरागढ़ BEO ने प्रिंसिपल को आरोपी शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज करवाने को कहा था.