RAIPUR. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के पदों पर सीधी भर्ती 2023 निकाली गई थी। इस परीक्षा के परिणाम 2 जुलाई को जारी कर दिया गया है।
परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग करवानी होगी। काउंसलिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया जल्द ही व्याख्याता पद हेतु प्रारंभ कर दी जाएगी।
काउंसलिंग में शामिल होने करना होगा ये
लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों ने बताया है कि भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद जल्द ही ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को अपना आधार नंबर को व्यापम के वेबसाइट में जाकर एनरोलमेंट से लिंक करना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे।