BALRAMPUR. बलरामपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है। जिले के बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक युवक ने फांसी लगा ली। युवक की मौत के बाद परिजन समेत ग्रामीणों ने शव को एम्बुलेंस से सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि चौकी प्रभारी अब्दुल मुनाफ ने मारपीट के मामले में जेल भेजने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की मांग की थी। इस पर युवक कर्ज लेने कई लोगों के पास गया, लेकिन रुपए नहीं मिलने पर सूरजपुर जिले में जाकर फांसी लगा ली।
एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि मामला गंभीर होने पर सब इंस्पेक्टर अब्दुल मुनाफ को तत्काल लाइन अटैच किया गया है। वहीं आरोपों की विभागीय जांच की जाएगी।
जानकारी के अनुसार बलंगी पुलिस चौकी के बेबदी निवासी राजकुमार यादव पर गांव के ही उसके रिश्तेदारों ने जमीन विवाद पर मारपीट का आरोप लगाया था।
इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया, लेकिन परिजन का आरोप है कि युवक को मामले में जेल भेजने की धमकी देकर उससे चौकी प्रभारी ने 50 हजार रुपए की मांग की। उसने यह बात परिवार वालों को बताई और गांव के कई लोगों से पैसे कर्ज में मांगे, लेकिन किसी ने कर्ज नहीं दिया।
इसके बाद उसने सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ से लगे गांव में फांसी लगा ली। उसका शव फांसी में मिलने पर पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजन वहां पहुंचे और वाहन से शव को लेकर बलंगी पुलिस चौकी के पास पहुंच चक्काजाम कर दिया।
जांच के आदेश के बाद बंद हुआ प्रदर्शन
सड़क से प्रदर्शन तब बंद हुआ, जब कार्रवाई और जांच के आदेश की जानकारी परिजन को दी गई। वहीं एसडीओपी अभिषेक झा ने मृतक के परिजन को 5 हजार का सहयोग भी दिया है, ताकि परिजन अंतिम संस्कार कर सकें। तब परिजन सड़क से हटे। वहीं इस दौरान भाजपा कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे। वहीं विधानसभा चुनाव नजदीक है तो भाजपा इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकती है।