RAIPUR. चुनावी साल में कांग्रेस लगातार बदलाव कर रही है। पीसीसी से मोहन मरकाम और मंत्री पद से प्रेमसाय सिंह टेकाम के इस्तीफे के बाद सरकार ने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है। एक बार फिर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के अलावा ताम्रध्वज साहू और रविंद्र चौबे का कद बढ़ा है। मरकाम के मंत्री बनने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने आज बैठक ली, जिसके बाद मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। नए फेरबदल के अनुसार डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को ऊर्जा विभाग दिया गया है। यह विभाग फिलहाल खुद मुख्यमंत्री के पास था। पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को एसटी-एससी,ओबीसी और अल्पसंख्यक विभाग का मंत्री बनाया गया है।
इसी तरह मंत्रीपरिषद में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का भी कद बढ़ा है। उन्हें गृह और लोनिवि के साथ अब कृषि और जैव प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। इसी तरह रविंद्र चौबे को शिक्षा और सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सीएम बघेल ने उन्हें एसटी, ऐसी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभाग का प्रभार दे दिया है। इस तरह देखा आजायें तो सीएम ने सभी को संतुष्ट करते हुए विभागों के बीच सामंजस्य बनाया है। बता दें कि मोहन मरकाम को मंत्रिमंडल में शामिल करने और डॉ प्रेमसाय टेकाम के इस्तीफे के बाद सीएम ने बताया था कि यह फेबदल जरूरी हैं।
गौरतलब है कि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री पद जाने से नाराज चल रहे टेकाम को अध्यक्ष बनाकर मनाने की कोशिश की कई है। सीएम हाउस में हुई इस बैठक में मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, गुरु रूद्रकुमार, शिव डहरिया और कवासी लखमा मौजूद रहे