BHILAI. कला साहित्य अकादमी द्वारा मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर 31 जुलाई 2023 को मुंशी प्रेमचंद के विचारों पर आधारित एक विचार गोष्ठी और श्रुति नाट्य का आयोजन किया गया है. मुंशी प्रेमचंद को साहित्य में रुचि रखने वाले लोग भलीं भाँती जानते हैं. उनके विचारों पर चर्चा करने के उद्देश्य से ही कला एवं साहित्य अकादमी द्वारा ये विचार गोष्ठी और श्रुति नाट्य का आयोजन Tirandaj ऑफिस के सभागार में शाम 05:30 बजे से आयोजन किया गया है.
इस कार्यक्रम में तीरंदाज के संस्थापक एवं संपादक मयंक चतुर्वेदी, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिता उपाध्याय और लेखिका एवं सहित्यकार नीलिमा मिश्रा अपने विचार रखेंगे। साथ ही इसी अवसर पर स्वयं-सिद्धा ग्रुप के द्वारा श्रुति नाट्य की प्रस्तुति डॉक्टर सोनाली चक्रवर्ती के निर्देशन में की जाएगी। इस आयोजन में कला-साहित्य अकादमी को तीरंदाज का निःशुल्क सहयोग प्राप्त है।