MOSCOW. एक रूसी वैज्ञानिक अपने सपनों को कंट्रोल करना चाहता था। वह चाहता था कि जब वह सपना देख रहा हो, तो उसे पता हो कि वह सपना है। वह उस सपने को सच मानकर कुछ देर के लिए जी न रहा हो। लिहाजा, उसने एक खौफनाक और खतरनाक काम को अंजाम दिया, जिससे उसकी जान भी जा सकती थी।
उस शख्स का दावा चौंकाने वाला है। माइकल रेडुगा एक रिसर्चर है। उसने बताया कि हार्डवेयर की दुकान से एक ड्रिल मशीन खरीदने के बाद अपने सिर में छेद किया। इसके बाद उसमें चिप इम्प्लांट कर दी। यह काफी जोखिम भरा काम था।
खुद से अपनी ब्रेन सर्जरी करने वाले वैज्ञानिक माइकल की बात मानें, तो उसे न्यूरो सर्जरी की एबीसीडी तक नहीं आती है। इसके बावजूद उन्होंने अपने लिविंग रूम में इस सर्जरी को अंजाम दिया। इसके बाद अपने दिमाग में एक चिप लगा ली, जिससे वह अपने सपनों को कंट्रोल कर सकेगा।
डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, माइकल ने पिछले महीने कजाकिस्तान में अपने घर पर सर्जरी को अंजाम दिया। करीब 10 घंटे की इस सर्जरी के दौरान उसका एक लीटर खून बह गया। उन्होंने बताया है कि उनके पास न्यूरो सर्जरी की कोई डिग्री नहीं है।
वैज्ञानिक ने शेयर की तस्वीरें
वैज्ञानिक ने बताया कि उसे डर लग रहा था, क्योंकि शरीर से काफी खून बह गया था। माइकल को इस बात का डर था कि कहीं बीच सर्जरी में ही वो बेहोश न हो जाएं। ऐसा होने पर उनकी मौत हो सकती थी। मगर, अब सब कुछ सही है।
माइकल का मानना है कि उनकी यह रिसर्च एक दिन बेहद उपयोगी साबित होगी। लिहाजा, मैं इस सर्जरी से बेहद खुश हूं। माइकल ने बताया कि किसी लकवाग्रस्त व्यक्ति पर इस सर्जरी को करके उसे ठीक किया जा सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स ने लोगों को चेताया है कि वे माइकल की तरह ऐसा कोई प्रयोग न करें, क्योंकि यह बेहद खतरनाक हो सकता है।