TIRANDAJ.COM. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला सूरजपुर ( छ.ग ) के अंतर्गत विभागीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में पशु चिकित्सा सुविधाओं के आपूर्ति के लिए 27 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आज यानी सोमवार से आवेदन शुरू हो गए हैं, वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2023 तय की गई है।
कुल पदों की संख्या
पशु चिकित्सा विभाग सूरजपुर में कुल 27 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के कुल 27 पद निधारित किए गए हैं।
इतनी होगी आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए, तो वहीं अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है। साथ ही योग्यता की बात करे तो उम्मीदवारों को डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंड्री ( D. A. H. ) होना अनिवार्य किया गया हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
-10वीं / 12वीं की अंकसूची
– उच्च योग्यताएं स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
-जाति प्रमाण पत्र
-मूल निवास प्रमाण पत्र
-रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन, आवेदन की स्क्रीनिंग, लिखित, कौशल, इंटरव्यू, मेरिट सूची, आदि के आधार पर किया जाएगा। पशु चिकित्सा विभाग सूरजपुर भर्ती की ऑफिसियल साइट https://surajpur.nic.in/ में जाकर उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता हैं।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार को पद के लिए आवेदन करना होगा। साथ ही आवेदक को लिफाफे के ऊपर पद का नाम, जाति वर्ग तथा अपना नाम व पता, पिन कोड स्पष्ट रूप से लिखना होगा। उसके बाद आवेदन को डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें सूरजपुर, जिला – सूरजपुर (छ.ग.) में दिनांक 07 अगस्त 2023 तक प्रेषित कर सकते है।