SUKMA. सुकमा जिले के एर्राबोर में आवासीय विद्यालय की छात्रा से दुष्कर्म मामले में आख़िरकार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। वहीं मामले में विद्यालय की अधीक्षिका हिना खान के खिलाफ भी पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया गया है। बता दें कि सुकमा जिले में एक माह में दो मासूमों के साथ दरिंदगी की घटनाएं हुई हैं।
बता दें कि बीते महीने भर के अंदर सुकमा जिले में दो मासूमों के साथ हूई दरिंदगी की घटना से लोगों में आक्रोश है तो वहीं पूरे मामले पर प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है। बीजेपी मामले पर प्रदेश सरकार को घेर रही है। वहीं सुकमा एसपी किरण चव्हाण और कलेक्टर हरिस एस. ने पूरे मामले पर गंभीरता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ने आठ सदस्यीय दल गठित किया है।
इधर, कलेक्टर द्वारा एर्राबोर कन्या आवासीय विद्यालय के लापरवाह अधीक्षिका व सहायक अधीक्षिका को निलंबित करते हुए घटना की जानकारी छिपाने के आरोप में अधीक्षिका हिना खान के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज करने का निर्देश दिया, जिसपर विद्यालय की अधीक्षिका को गिरफ़्तार कर पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। वहीं पुलिस के आठ अधिकारियों की स्पेशल टीम व सौ से अधिक जवानों ने 50 से 60 संदिग्धों से इस मामले में पूछताछ की आख़िरकार मासूम छात्रा से हैवानियत करने वाला कोई और नहीं आश्रम की ही प्यून का पति ही आरोपी निकला।
आरोपी ने अपना गुनाह क़बूल कर लिया, जिसके बाद आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है। ग़ौरतलब है की बीते 10 जुलाई को सुकमा जिले के ही दोरनापाल में तीन वर्ष की मासूम से अनाचार का मामला सामने आया था यहाँ नाबालिग आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था, लगातार महीने भर में हुए दो मासूमों के साथ दरिंदगी की इस वारदात से जहां लोगों में आक्रोश है तो वहीं प्रदेश में मामले पर राजनीतिक भूचाल मचा हुआ है।
भाजपा विधायक रंजना साहू ने आज प्रेस कान्फ्रेंस करके सुकमा में बच्ची से रेप के मामले में सरकार पर निशाना साधा। बता दें कि रंजना साहू भाजपा की जांच टीम की संयोजक हैं, रंजना साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि बच्ची के परिजन और छात्रा के सहपाठियों से मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में अव्यवस्था का आलम था, वहीं इस घटना से अन्य बच्चियों के माता पिता भयभीत हैं, इस घटना को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, स्कूल की अधीक्षिका पर भी FIR होना चाहिए। बच्चियों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री, विधायक पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं गए।
सुकमा के पोटा केबिन में बच्ची से रेप की घटना पर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा सुकमा घटना में त्वरित कार्रवाई हुई है। BJP जांच टीम गई, रिपोर्ट सार्वजनिक करें। रमन सरकार में कांकेर में बच्चियों से रेप हुई तब रमन सिंह इस्तीफा दिए थे क्या?