DURG. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल प्रीतपाल बेलचंदन के खिलाफ 2021 में अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए 14 करोड़ रुपये की अनुदान राशि में हेराफेरी करने का आरोप लगा था. फिर इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर लिया था.
इसके बाद प्रीतपाल बेलचंदन ने अपनी जमानत याचिका कोर्ट में दायर की थी.लेकिन दो महीने पहले अपर कलेक्टर ने इस जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.
बता दें प्रीतपाल बेलचंदन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 4 बार अध्यक्ष रह चुके हैं. 14 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगने के बाद कलेक्टर द्वारा इस मामले का जांच किया था. तब प्रीतपाल बेलचंदन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
इस बात का लगा आरोप
प्रीतपाल बेलचंदन 8 अगस्त 2014 से 12 जून 2020 की अवधि में पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ से बिना अनुमति के 234 प्रकरणों में 13.50 करोड़ की अनुदान राशि में अनियमितता का आरोप है। इसी समय दूसरे मामले में 5 अगस्त 2016 से 12 जून 2019 के बीच किसानों को लोन दिया गया। लेकिन एकमुश्त समझौता योजना में 186 प्रकरणों में छूट प्रदान कर 1.75 करोड़ रुपए का गबन करने का आरोप लगा है. इस प्रकार कुल 14.89 करोड़ रुपए की बैंक को आर्थिक क्षति पहुँचाने का आरोप प्रीतपाल बेलचंदन पर लगा है.