BHILAI. छत्तीसगढ़ में चुनाव माहौल बनने लगा है और लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां और संस्थाएं सर्वे करा रही हैं। ऐसा ही एक सर्वे दुर्ग जिले की एक विधानसभा सीट को लेकर कुछ संस्थाओं ने कराया। इसमें एक राजनीतिक दल के अध्यक्ष जी की स्थिति बेहद खराब निकल कर सामने आ गई। इससे अध्यक्ष जी बौखला गए और सर्वे कराने वालों को पार्टी की छवि से जोड़ दिया। हद तो तब हो गई, जब अध्यक्ष जी FIR कराने की धमकी देने लगे।
साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल तो सर्वे करा ही रहे हैं। कुछ एजेंसियां भी स्वतंत्र सर्वे कर रही हैं। ऐसा ही एक सर्वे पिछले दिनों दुर्ग जिले की एक विधानसभा सीट को लेकर किसी एजेंसी ने करा दिया।
सर्वे में पूछा गया कि अमुक विधानसभा सीट से आप किसे विधायक के रूप में देखना चाहते हैं। इस सवाल के जवाब में अधिकतर लोगों ने अध्यक्ष जी को नकार दिया। फिर गया था अध्यक्ष जी बौखला गए।
विज्ञप्ति जारी करा दी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी एग्जिट पोल कराए जा रहे हैं। अध्यक्ष जी ने अपनी खराब स्थिति को पार्टी की प्रतिष्ठा से जोड़ दिया और कहा कि कुछ लोग पार्टी की छवि धूमिल कर रहे हैं।
साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को हिदायत दे दी कि अगर कोई इन सर्वे को शेयर करेगा तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अब सुनने में आ रहा है कि अध्यक्ष जी ऐसे सर्वे पर FIR कराने की बात कह रहे हैं.