DURG. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां कीचड़ में फिसलकर गिरे व्यक्ति को उठाना आरक्षक के लिए भारी पड़ गया. जब आरक्षक ने युवक को उठाया तो युवक ने आरक्षक पर ही गिराने का आरोप लगाकर बहस शुरू कर दी. इसके बाद युवक ने अपने भाई को बुलाकर आरक्षक को तलवार से काटने की धमकी देनी शुरू कर दी.
मामला दुर्ग जिला के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है. दरअसल आरक्षक बंटी सिंह दुर्ग जिला के कुम्हारी थाना क्षेत्र में पदस्थ हैं. बंटी सिंह का निवास भिलाई-3 में है. आरक्षक बंटी सिंह दवाई लेने दूकान गए हुए थे, वहां से वापस अपने घर जब वो गाड़ी से लौट रहे थे. उसी दौरान हाउसिंग बोर्ड निवासी जसपाल सिंह वहां कीचड़ में फिसलकर आरक्षक के कार के सामने गिर जाता है.
जब आरक्षक बंटी सिंह उसे उठाने जाते हैं. तब जसपाल सिंह, आरक्षक बंटी पर ही गिराने का आरोप लगा देता है. इसके बाद जसपाल सिंह अपने छोटे भाई और मां को फ़ोन करके बुलाता है. इसके बाद जसपाल सिंह अपने भाई के साथ मिलकर अपने पास रखे तलवार से आरक्षक को जान से मारने की धमकी देते हैं.
इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने जसपाल सिंह और उसके छोटे भाई और मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.