RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने छत्तीसगढ़ प्रवास पर प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे। इसमें प्रमुख रूप से 268 करोड़ रुपए से बनी रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट का भूमिपूजन करेंगे, भारत माला योजना और आईआईआईटी का भी भूमिपूजन करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के साथ परिवहन मंत्री नितिन गटकरी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धमेंद्र प्रधान भी आएंगे ।
कहा जा रहा है कि इनमें से कुछ मंत्री 6 जुलाई की रात को पहुंच जाएंगे । क्यों की पीएम मोदी की सभा सुबह 10 बजे है । मोदी के प्रवास को देखते हुए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी आज दोपहर रायपुर पहुंचे। उन्होंने सभा की तैयारी को लेकर प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों और नेताओं से चर्चा की और उसकी समीक्षा भी की। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा को लेकर कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता में उत्साह देखा जा रहा है। चुनाव का समय है अब पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं का आना जाना लगा रहेगा।
आज बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सभा स्थल पहुंचे, उनके साथ ही सह प्रभारी नितिन नबीन भी ं मौजूद रहे, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, सासंद सुनील सोनी भी मौजूद रहे, इन्होंने सभा की तैयारियों का जायजा लिया।
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कल के कार्यक्रम का शेड्यूल भी आ गया है। अमित शाह 5 जुलाई की शाम 6ः50 बजे रायपुर पहुंचेंगे। शाम 7.05 बजे बीजेपी ऑफिस और शाम 7.10 बजे से 8.00 बजे नेताओं से मुलाकात करेंगे। रात 8 बजे से रात 10 बजे तक गोपनीय बैठक लेंगे। रात 10 बजे के बाद स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। 6 जुलाई की सुबह 8 बजे से स्थानीय नेताओं से चर्चा करेंगे। सुबह 10 बजे से 10ः30 बजे तक नेताओं से मुलाकात करेंगे । सुबह 10.30 बजे बीजेपी ऑफिस से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और सुबह 10ः45 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।