NEW DELHI. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर गुरुवार सुबह रवाना हो चुके हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर पीएम मोदी की यह यात्रा हो रही है। फ्रांस में 14 जुलाई को बैस्टिल दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को बुलाया गया है।
बताते चलें कि फ्रांस के लिए बैस्टिल डे त्योहार की तरह मनाया जाता है, जो फ्रांसीसी क्रांति की एक प्रमुख घटना की याद दिलाता है। इस दिन सरकार की ओर से शानदार सैन्य परेड और आतिशबाजी करती है। हर साल देश-विदेश से काफी संख्या में लोग परेड को देखने के पहुंचते हैं। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी भी हिस्सा ले रही है।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान भारत 90 हजार करोड़ रुपए की डील पर हस्ताक्षर कर सकता है। इसमें 26 राफेल-एम फाइटर जेट और तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद की जा सकती है। पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी 25वें वर्ष में पहुंच गई है।
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से पेरिस के लिए रवाना हुए। वे भारतीय समयानुसार शाम करीब 4 बजे पेरिस पहुंचेंगे जहां ओरली हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया जाएगा। pic.twitter.com/yp35ienGTe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023
इस दौरे के दौरान पीएम मोदी रक्षा क्षेत्र के अलावा अंतरिक्ष सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को आगे बढ़ाने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ व्यापक चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ने एक बयान में कहा, ”हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी मिलकर काम करते हैं।”
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राष्ट्रपति मैक्रों राजकीय भोज और निजी रात्रि भोज करेंगे। दोनों नेताओं के बीच कई विषयों पर व्यापक चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस के प्रधानमंत्री, वहां की सीनेट और नेशनल एसेंबली के अध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे.