RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री किसान प्रणाम योजना के तहत देश के किसानों को बहुत सी सौगातें दी है। जिसमें प्रमुख रूप से 17 हजार करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि जारी किया। देश भर में किसान समृद्धि केंद्र खोले गए, सल्फर कोटेड यूरिया लांच कर किसानों को समर्पित किया, खाद के लिए आगामी वर्षों के लिए 3.8 लाख करोड़ की सब्सिडी पैकेज की घोषणा की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को दी गई इन सौगातें को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के किसान नेताओं, किसान मोर्चा के पदाधिकारियों और भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर के सभी किसान समृद्धि केंद्र, किसान विकास केंद्र,सहकारी समितियों और धान खरीदी केंद्रों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।
इसके साथ साथ इन केंद्रों में मौजूद किसानों को मोदी सरकार की किसानों के लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी और प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों की पोल खोली । इसके तहत भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कृषि मंत्री और वरिष्ठ किसान नेता चंद्रशेखर साहू गरियाबंद में, किसान नेता संदीप शर्मा राजिम इलाके में, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय श्रीवास्तव रायपुर के बांसटाल स्थित किसान समृद्धि केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए । मोदी और शाह के प्रति आभार व्यक्त किया ।
पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू और भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने 9 साल के कार्यकाल में कई योजनाएं शुरू की और अब वे जैविक खेती की ओर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं । वही प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों हितैषी होने का दावा कर किसानों के साथ छल कर रही हैं।
इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि जब हम किसानों के लिए कुछ करते हैं तो भाजपा के नेता आरोप लगाते हैं कि हम किसानों को रेवड़ी बांट रहे हैं और अब खुद किसानों को साधने की कोशिश कर रहे हैं।