RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर की जनसभा में कांग्रेस और राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का तंज कसा है। छत्तीसगढ़ में विकास को लेकर पीएम मोदी का कहना है कि यहां विकास में बहुत बड़ा पंजा दीवार बन कर खड़ा है यह पंजा कांग्रेस का पंजा है। उन्होंने भूपेश सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का ज़िक्र किया और कहा कि “जिसने गलत किया है वो बचेगा नहीं”
कांग्रेस की विचारधारा करप्शन : मोदी
पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर तीखे हमले किए। उनका कहना है कि अपने चार सालों के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने यह साबित किया कि कांग्रेस में करप्शन कूट-कूट कर भरा है बल्कि कांग्रेस की विचारधारा ही करप्शन है।
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं, हो गया शराब घोटाला
पीएम मोदी ने राज्य सरकार द्वारा घोषणा पत्र में किये वादे का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सरकार से जब उनके किये गए वादे की बात करो तो कांग्रेस की याददाश्त चली जाती है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था शराब तो बंद नहीं हुई बल्कि यहां शराब घोटाला जरूर हो गया। छत्तीसगढ़ी माँ बहनों से किया वादा पूरा नहीं हुआ उनके साथ धोखा किया गया है। आगे प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के द्वारा किये गए कई वादों का जिक्र किया। उन्होंने बताया की उन वादों में से अब तक क्या-कुछ पूरा नहीं किया गया है। इसमें शराब घोटाले समेत कई घोटाले शामिल है। पीएम मोदी ने कांग्रेस को करप्शन और कुशासन का मॉडल कहा।
शराब घोटालों के बीच दबा ढाई साल फार्मूला
पीएम मोदी ने ढाई साल फार्मूला का तंज कसा और कहा कि कमीशन के उगाये पैसे कांग्रेस के खाते में गए। शराब घोटाले की मारामारी में यहां ढाई ढाई साल का फ़ार्मूला लागू न हो पाने की भी चर्चा है। हर काम, हर विभाग माफियाओं से भरा है। कोल माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया, हर तरफ माफिया बैठे हुए है। कांग्रेस में भ्रस्टाचार और सीएम भूपेश पर तमाम आरोप लगाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, “जिसने ग़लत किया है वो बचेगा नहीं”
यदि वे लेंगे भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी की भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है
पीएम मोदी ने कहां विपक्ष ने मुझे बहुत गालियां दी है, लेकिन जिनपर खुद भ्रस्टाचार के दाग है वो मोदी को डरा नहीं पाएंगे। भरस्टचारी सुन लें – अगर भ्रष्टाचार की गारंटी हैं तो मोदी की भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है। मोदी सरकार डरपोक नहीं है और जो डर गया वो मोदी नहीं हो सकता।इतनी हिम्मत से यह मई इसलिये कह पा रहा हूँ क्योकि ये मुझे आपने और देश ने दिया है।