RAIPUR. कांग्रेस के साथ अब बीजेपी ने भी अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, कांग्रेस की जीत में घोषणा पत्र की अहम भूमिका मानी जा रही थी, इसलिए अब भारतीय जतना पार्टी भी घोषणापत्र को मजबूती से तैयार करने में जुटी है।
इन सबके बीच शनिवार देर शाम तक चली घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक में तय किया गया कि सभी 90 विधानसभा में एक-एक सुझाव पेटी रखी जाएगी। इसमें कोई भी आम आदमी अपने सुझाव दे सकेगा।
इसके अलावा घोषणापत्र समिति की टीम को संभागवार 5 भागों में बांट दिया गया है। हर संभाग की जिम्मेदारी भी संयोजक और तीनों सह संयोजकों के बीच तय कर दी गई। सदस्यों को भी 5 भागों में बांटा गया है। 15 उप समितियां भी बनाई गई हैं। सभी विधानसभा से सुझावों के आने के बाद घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा।
किसे कहाँ की जिम्मेदारी
बीजेपी की घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल को सरगुजा और बस्तर संभाग की जिम्मेदारी दी गई है। सह संयोजक अमर अग्रवाल को रायपुर, शिवरतन शर्मा को दुर्ग और बिलासपुर का जिम्मा रामविचार नेताम को दिया गया है। हर संभाग में आने वाली विधानसभा में इनके नेतृत्व में ये टीमें जाएंगी। वहां एक-दो दिन रुककर लोगों से बात करेंगी। इसके बाद उनकी राय को इकट्ठा कर हर संभाग की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
जिला कार्यालय में नहीं, चौक-चौराहों पर होंगे आयोजन
समिति की बैठक में यह भी तय किया गया है कि जिला कार्यालय में कोई कार्यक्रम नहीं होंगे। हर विधानसभा के चौक-चौराहों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। वहां लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे। इसके अलावा टपरी, हाट बाजार में भी घोषणा पत्र समिति कार्यक्रम आयोजित करेगी। इससे भाजपा यह बताना चाहती है कि वे कॉमन मैन का घोषणा पत्र तैयार कर रही है और हर विधानसभा में एक चर्चा का विषय भी बनेगा।
आम जनता के अलावा इनसे भी लिया जाएगा सुझाव
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी आम जनता के अलावा डॉक्टर, अधिवक्ता समेत कई फील्ड से जुड़े लोगों से भी सुझाव लिए जाएंगे। इसमें शासकीय कर्मचारी, अधिवक्ता, डॉक्टर, प्रोफेशनल, व्यापारी, महिलाएं, किसान, पत्रकार, पुलिस, युवा, प्राइवेट नौकरी, ऑटो, रिक्शे वाले, बस्ती में रहने वाले, सामाजिक संगठन, मजदूर, बुजुर्ग, दिव्यांग, खिलाड़ी, विद्यार्थी, बेरोजगार, बिल्डर, आर्थिक विशेषज्ञ, बुद्धिजीवी, लोक कलाकार, छत्तीसगढ़ फिल्म जगत को शामिल किया गया है.