DURG. दुर्ग से बड़ी खबर सामने आई है जहां डायल 112 के मौके पर पहुंचने से फांसी में झूल रहे एक युवक की जान बच गई। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।
दरअसल आरक्षक 1588 किशन कुमार तथा चालक कैलाश कुमार, गैंदलाल को सुचना मिली कि नेवई में स्थित मकान में एक युवक फांसी के फंदे में लटकर आत्महत्या करने की कोशिस कर रहा था। तीनों तत्कात 112 वाहन के जरिये मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को फांसी से उतारा। युवक की हालत गंभीर थी और हलकी सांसें चल रही थी। उपचार के लिए उसे तुरंत दुर्ग अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि युवक पहले से बेहतर है।
नेवई थाना प्रभारी, ने बताया की युवक ने यह कदम क्यों उठाया यह अभी कह पाना मुश्किल है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।