NOIDA. इन दिनों सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी हर समाचार चैनल, हर न्यूज वेबसाइट और अखबरों में है। पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर दुबई, फिर वहां से नेपाल और फिर वहां से भारत के नोएडा में पहुंची सीमा हैदर की कहानी है ही दिलचस्प।
इसमें प्यार है, भारत-पाकिस्तान है, जासूस होने का शक, सीमा और सचिन के बातों की जलेबियां और रोज-रोज हो रहे नए-नए खुलासे लोग चटकारे लेकर पढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में एक और जानकारी सामने आई है कि सीमा हैदर ने अपनी PUBG आईडी मारिया खान के नाम से बनाई थी।
सीमा ने बताया कि पबजी गेम में उनकी पहचान मारिया खान के नाम से है। जब सीमा से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि दोस्तों ने कहा था कि असली नाम से आईडी नहीं बनाना। बस इसीलिए मारिया नाम से आईडी बना ली थी।
बताया कि कराची में मेरे काफी दोस्त पबजी खेलते थे। उन्हीं से इस गेम के बारे में जानकारी मिलने के बाद मैंने भी अपने मोबाइल में इस गेम को डाउनलोड किया। इसके बाद रात में गेम खेलने लगी। मेरा बेटा भी मेरे साथ गेम खेलता था।
इसी दौरान साल 2020 में गेम खेलने के दौरान अचानक मुझे सचिन मिला। काफी दिनों तक हम दोनों गेम खेलते रहे। इस दौरान हम दोनों की बात-चीत भी होती थी। गेम खेलने के दौरान ही हम दोनों ने कॉन्टेक्ट नंबर एक्सचेंज किए और फिर बात-चीत शुरू हो गई। वह मुझे वॉट्सएप पर भारत दिखते थे और मैं उन्हें पाकिस्तान दिखाती थी।
पाक आर्मी में है सीमा का भाई
सीमा हैदर ने बताया कि उसका भाई 22 साल का है। हमारे यहां जब लड़कों को जॉब नहीं मिलती, तो वे पाकिस्तान आर्मी में भर्ती होने का प्रयास करते हैं। मेरे भाई ने भी ऐसा ही किया और साल 2020 में वह पाकिस्तानी सेना में भर्ती हो गया। मैंने अपने भारत आने की जानकारी अपने भाई को भी नहीं दी.