LONDON. तंगहाली की जिंदगी जी रहे एक कपूत ने ऐसी हरकत की है, जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। मां की मौत के बाद महीनों तक उसने अपने पिता से आवाज बदलकर मां की आवाज में बात की और उनके खाते से लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
हालांकि, बाद में मामले का खुलासा होने के बाद कोर्ट में सुनवाई हुई और इस नालायक बेटे को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि 42 साल के डैनियल कुथबर्ट ने 2017 से 2018 तक 14 महीने की अवधि में अपने पिता के खाते से 56 हजार पाउंड निकाल लिए। भारतीय मुद्रा में यह राशि करीब 60,35,341 रुपये होती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपने पिता की जीवन भर की कमाई को ठग लिया। कम से कम नौ बार पर उसने महिला यानी अपनी मां की आवाज में बात करते हुए पैसे ट्रांसफर करने के लिए फोन किया। मगर, इस मामले के कई महीनों पहले ही उसकी मां की मौत हो चुकी थी।
अदालत को बताया गया कि कुथबर्ट ने अपने पिता के खाते से अपने खाते में ट्रांसफर करने के लिए अपनी दिवंगत मां की आवाज में खुद ही आठ बार बात की थी। इतना ही नहीं, नॉर्थहेम्पटनशायर के स्टैनियन में रहने वाले कुथबर्ट ने अपने पिता के नाम पर कर्ज लिया था, लेकिन उसे चुकाया नहीं था।
लिहाजा, भारी कर्ज के कारण उन्हें अपना घर खोना पड़ा। पुलिस द्वारा जारी ऑडियो फुटेज से पता चला कि कैसे कथबर्ट ने खुद को अपनी मां बताते हुए उनकी आवाज में लॉयड्स बैंक के कॉल हैंडलर को यह विश्वास दिलाया कि वह श्रीमती कथबर्ट हैं।
फोन पर उसे जल्द से जल्द भुगतान हस्तांतरित करने का अनुरोध करने से पहले सिक्योरिटी क्वेश्चन्स यानी सुरक्षा के लिए पूछ गए सवालों का सही उत्तर देते हुए सुना जाता है। इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पिता की ओर से पुलिस में शिकायत की गई थी