RAIPUR. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर आज छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। वे सेना की हवाई जहाज से 7.50 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे बीजेपी दफ्तर जाएंगे।
यहां शाह वरिष्ठ भाजपा नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में शाह प्रदेश प्रभारी आेम माथुर से पिछली बैठक में दिए गए निर्देश के आधार पर भाजपा नेताओं की परफार्मेंस रिपोर्ट लेंगे।
इसके बाद पार्टी के आला नेताओं के साथ बैठक होगी, जिसमें आने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाई जाएगी। इसके अगले दिन यानी 23 जनवरी को 10.40 बजे अमित शाह दिल्ली चले जाएंगे।
दरअसल, भाजपा ने नवंबर में संभावित छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। अमित शाह इस समय छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार हैं और उनका यह लगातार तीसरा दौरा है। इससे पहले शाह इसी महीने 5 जुलाई को रायपुर में नेताओं की बैठक ले चुके हैं।
बताते हैं कि तब शाह यहां भाजपा के परफॉर्मेस से संतुष्ट नहीं दिखे थे। इसीलिए उन्होंने प्रभारी ओम माथुर और सहप्रभारी नितिन नवीन से आंतरिक रिपोर्ट मांगी थी, जिस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार चुनाव से पहले राज्य सरकार को घेरने की पूरी तैयारी है। इसी क्रम में प्रदेश भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय कांग्रेस विधायकों के खिलाफ आंदोलन कर रही है।
इसे लेकर शाह से चर्चा होगी। भाजपा इस आंदोलन के जरिए मौजूदा विधायकों के विरोध में जनता के बीच माहौल तैयार किया जाए, ताकि चुनाव में भाजपा को इसका फायदा मिल सके। अमित शाह के साथ बैठक में चुनाव घोषणा पत्र को लेकर भी बातचीत होने की संभावना है। बताया गया है कि भाजपा भी कांग्रेस की तरह अपने घोषणा पत्र में इस बार किसान, युवा और महिलाओं पर फोकस करना चाह रही है।