BHILAI. आज से छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलो में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों की शुरुआत मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा राजधानी रायपुर में हरी झंडी दिखाकर कर दी गई है. तो वहीं सेक्टर 2 भिलाई विद्यालय में हरेली त्योहार पर छत्तीसगढ़ी खेल परंपरा का आयोजन किया गया। इस मौके पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, भिलाई नगार विधयक देवेन्द्र यादव, भिलाई निगम महापौर निरज पाल, दुर्ग विधयक अरुण वोरा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत कृषि यंत्रो की पुजा पाठ से हुई, फिर छत्तीसगढ़ी खेलो की शुरुआत हुई, छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, कुर्मी, चीला,फरा आदि छत्तीसगढ़ी व्यंजन अतिथियों को परोसे गए।
मंत्री साहू ने सभी को हरेली त्योहार की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ संस्कृति, सभ्यता,परंपरा, खेल को संजोए रखने का काम किया है.
विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि, हरेली का त्योहार हम सभी के जीवन में खुशियां लेकर आता है, यह हमारे प्रदेश का पहला पर्व है। इसे हमे धुम-धाम से मनाना चाहिए. उन्होंने शासन के कार्यो कि सराहना करते हुए भिलाईवासियों को हरेली पर्व की बधाई दी।