DURG. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के इंडस्ट्रियल एरिया रसमड़ा क्षेत्र में अधजली लाश मिलने से हड़कप मच गई। दरअसल रविवार दोपहर करीब 03 बजे रसमड़ा के पास गनियारी गांव के तालाब में स्थित सतबहनिया मंदिर के पास के अधजली लाश मिली। इस लाश को आरोपियों द्वारा हत्या के बाद जलाने का प्रयास किया गया था, लेकिन शव पूरी तरह जल नहीं पाया था। जिसे ग्रामीणों ने देख लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद मौके पर डायल 112 और अंजोरा चौकी की पुलिस पहुंची, फिर शव को हिरासत में लिया। फिलहाल अब तक शव की पहचान नहीं हुई है।
मंदिर में रखें त्रिशूल से किया वार
दरअसल, दुर्ग रसमड़ा के पास गनियारी गांव के तालाब में एक अधजली लाश को कुछ ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलगांव पुलिस को दी। मौके पर डायल 112 और अंजोरा चौकी की पुलिस पहुंची। पुलिस ने प्रथम दृष्टि जांच में ग्रामीणों को बताया कि, यह किसी पुरुष का अधजला शव है। साथ ही बताया कि आरोपी द्वारा पहले मृतक के साथ जमकर मारपीट की गई फिर मंदिर में रखें त्रिशूल से उस पर वार किया गया। इन सब से के बाद हत्यारों ने शव का पहचान छुपाने के लिए शव के चहेरे पर कपड़े और लकड़ी रखकर जलाने का प्रयास किया है।
लंबे समय तक शव में लगी रही आग
बता दें कि,जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब भी शव में आग लगी हुई थी, जिसे बुझाया गया। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। शव के पोस्टमार्टम आने पर ही मामला साफ हो पाएगा।
वहीं इस पूरे मामले में दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल अब तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। लेकिन जल्द ही पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।