RAIPUR. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल द्वारा बड़ी घोषणा की गई है। इसमें प्रदेश के लगभग पांच लाख सरकारी कर्मचारियों को 04 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने की बात कही गई है।
वही संविदा पर कार्यरत 37 हजार कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी व स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्रति माह 02 हज़ार रुपए अतिरिक्त मानदेय देने की घोषणा भी की गई है। संसाधन भत्ता के तौर पर पटवारियों को भी प्रतिमाह 500 रूपये दिया जाएगा।
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में अलग–अलग विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए गए आंदोलन व हड़ताल के बाद सीएम बघेल ने यह बड़ी घोषणा की है। घोषणा के बाद भी संविदाकर्मियों का हड़ताल जारी है। आपको बता दे, सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी पूरी जानकारी साझा की है।
सीएम द्वारा की गई अन्य घोषणाएं
–पंचायत सचिवों को विशेष भत्ता: 15 साल से कम सेवाकाल- 2500 रुपए की वृद्धि
–15 साल से अधिक सेवाकाल- 3000 रुपए की वृद्धि
–पंचायत सचिवों को अर्जित अवकाश, मातृत्व और पितृत्व अवकाश, 10 लाख तक की राशि एवं 5 लाख तक चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति
– पुलिस आरक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को कुल 8 हजार रुपया वार्षिक किट भत्ता
– मितानिन ट्रेनर, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क ऑपरेटरों की दैनिक प्रोत्साहन राशि में प्रतिदिन 100 रूपये
– मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत अधिकतम सहायता राशि 20 लाख से बढ़कर 25 लाख